Posts

Showing posts with the label PRODUCTS

सीधी जिले के जनकपूर गांव मे शूरू हुई ओसधीय फसल अस्वगंध की खेती

Image
सौजन्य - प्रगती कृषि  खेती सीधी जिले मे बहरी तहसील के अन्तर्गत सिहावल ब्लॉक के  जनकपूर ग्राम  मे शूरू हुई फसल अस्वगंध की खेती ।  जिले के जनकपूर ग्राम मे निमच जिले के किसानों की तरह ही यहा के किसानो ने भी ओसधीय खेती की ओर रूख कर दुगनी आय का साधन बनाना शूरू किया है,  प्रगति फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों को औषधीय  फसल अश्वगंधा की  खेती  जिले में पहली बार करवाया जा रहा है, तथा गांव के किसान इसे   खेती के लिए अवसर का रूप मान रहे है । जिसमे नवाचार के रूप मे अशोक कुशवाहा जी ने जो की पेेशेे सेे ठेकेदार है,ओर ओसधीय  खेती से लाभ कर लाभ का धंधा बनायेंगे , इन्होने लगभग 1 एकड मे अस्वगंध की ट्रायल के तौर पर खेती  शुरु  की है,ओर आगे चल के फसल का उत्पादन अच्छा हुआ तो ये खुद 20 से 30 एकड मे खेती करेंगे ।ओर सभी किसानो को जागरूक करेंगे।  आज  जो बाजार भाव है, उसके अनुसार सही उत्पादन हुआ तो 1 एकड़ से 50000 से 1 लाख रुपये सुध्ह लाभ होगा, अश्‍वगंधा से जुड़े कुछ तथ्‍य वानस्पतिक नाम:  विथानिया सोमनिफेरा वंश:  सोलेनेसी संस्‍कृत नाम:  अश्‍वगंधा, वराहकर्णी और कमरूपिणी सामान्‍य नाम:  विंटर चेरी, भारतीय जिन

विंध्य क्षेत्र के प्रगतशील किसान की कहानी

Image
विंध्य क्षेत्र   के प्रगतशील किसान की कहानी सीधी - जिला के नवयुवक प्रकाश चंद्र शुक्ला जी की कहानी आज के युवा वर्ग के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण है जिन्होंने अपनी पढाई बीएससी कृषि ,LPU  यूनिवर्सिटी पंजाब , और स्नातकोत्तर कृषि - उद्यानिकी (हॉर्टीकल्चर) इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर से की ।  उसके बाद इन्होने अपनी जानकारी को और बढ़ाने और किसानो के   विकास  के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में एग्रीकल्चर कंपनी के साथ काम किया । आज  प्रकाश जी ने इन कंपनी के बड़े पॅकेज को छोड़ कर ,अब अपने सीधे क्षेत्र में किसान को जागरूक करने के लिए प्लांट नर्सरी स्टार्ट किया है । जिसमे ये सभी प्रकार के हॉर्टिकल्चर प्लांट जिनमे - शोभाकारी पौधे , औसधिया पौधे, क्रोपर्स, लैंडस्केपिंग , किचेन गार्डन, गार्डन की नक्कासी आदि कार्य बड़ी ही  स्किल के साथ करते है। जिससे इनकी आमदनी भी लाखो करते है। प्रकाश जी ने बताया ये मौसम के अनुसार सभी प्रकार के फूल ,गुलाब, गेंदा,  चमेली, मोगरा, मोरपंखी, सुगन्धित फूल की खेती करते है और डिमांड के साथ सप्लाई करते है। और समय समय पर कृषि बिभाग, और हॉर्टिकल्चर बिभाग में होने वाली क