Posts

Showing posts from July, 2020

सीधी जिले के जनकपूर गांव मे शूरू हुई ओसधीय फसल अस्वगंध की खेती

Image
सौजन्य - प्रगती कृषि  खेती सीधी जिले मे बहरी तहसील के अन्तर्गत सिहावल ब्लॉक के  जनकपूर ग्राम  मे शूरू हुई फसल अस्वगंध की खेती ।  जिले के जनकपूर ग्राम मे निमच जिले के किसानों की तरह ही यहा के किसानो ने भी ओसधीय खेती की ओर रूख कर दुगनी आय का साधन बनाना शूरू किया है,  प्रगति फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों को औषधीय  फसल अश्वगंधा की  खेती  जिले में पहली बार करवाया जा रहा है, तथा गांव के किसान इसे   खेती के लिए अवसर का रूप मान रहे है । जिसमे नवाचार के रूप मे अशोक कुशवाहा जी ने जो की पेेशेे सेे ठेकेदार है,ओर ओसधीय  खेती से लाभ कर लाभ का धंधा बनायेंगे , इन्होने लगभग 1 एकड मे अस्वगंध की ट्रायल के तौर पर खेती  शुरु  की है,ओर आगे चल के फसल का उत्पादन अच्छा हुआ तो ये खुद 20 से 30 एकड मे खेती करेंगे ।ओर सभी किसानो को जागरूक करेंगे।  आज  जो बाजार भाव है, उसके अनुसार सही उत्पादन हुआ तो 1 एकड़ से 50000 से 1 लाख रुपये सुध्ह लाभ होगा, अश्‍वगंधा से जुड़े कुछ तथ्‍य वानस्पतिक नाम:  विथानिया सोमनिफेरा वंश:  सोलेनेसी संस्‍कृत नाम:  अश्‍वगंधा, वराहकर्णी और कमरूपिणी सामान्‍य नाम:  विंटर चेरी, भारतीय जिन