मध्यप्रदेश के सीधी जिले मे शुरू हुई औसधिय पौधो की खेती

 सौजन्य- सीधी किसान

जिले के कुशमी ब्लाक के अन्तर्गत पौड़ी ग्राम मे निमच जिले के किसानों की तरह ही यहा के किसानो ने भी ओसधीय खेती की ओर रूख कर दुगनी आय का साधन बनाना शूरू किया है, 
प्रगति फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों को औषधीय  फसल अश्वगंधा की  खेती जिले में पहली बार करवाया जा रहा है, तथा गांव के किसान इसे   खेती के लिए अवसर का रूप मान रहे है ।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले मे शुरू हुई औसधिय पौधो की खेती 

 प्रगती संस्था के प्रमुख विनोद साहू जी  तथा जिला प्रोगाम अधिकारी शिवेंद्र सिंह गहरवार जी  के अथक प्रयास से अश्वगंधा की विधिवत जानकारी किसानों को अवगत कराया गया, तथा ओर भी सभी फसलो के लाभ ओर हानी के बारे मे बताया गया , जिसमें पायलट प्रोजेक्ट  के तहत किसानों को ट्रायल के रूप में अस्वगंधा के बीज प्रदान किया गया तथा  मिट्टी का प्रशिक्षण भी किया गया, जिसमें औषधीय फसलों की खेती कर किसान अधिक लाभ कमा सकते है ओर  किसानों को खेती से लेकर बाजार तक पहुंचाने में संस्था पूरी मदद करेगी जिससे किसानो को बाजार तक पहुचने मे दिक्कत न आये ओर पूरा लाभ किसानो को मिले,

जो भी किसान ओसधीय खेती करना चाहते है ,निशुल्क जानकारी प्रगती संस्था द्वारा दी जा रही है ओर   किसान भाई इस  आयम से जुड़ सकते है। 




Comments

Popular posts from this blog

अब गर्मियों में खेती करना हुआ आसान वो भी बिना लाखो खर्च करके बिना पॉलीहाउस, मल्चिंग, नेट हाउस , ग्रीन नेट, टनल फार्मिंग आदि खर्चीली तकनीक के बिना।

कृषि जैव प्रद्यौगिकी, कृषि मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए भविष्य के लिए अवसर एवं चुनौतियां

सीधी जिले में प्रगति संस्था द्वारा पर्यावरण को संरक्षण के उदेस्य से फलदार एवं औसधिय पोधो का किया जा रहा वृक्षारोपण।